अमेरिका में सड़क दुर्घटना में 11 किशोर घायल…
न्यूयॉर्क, 05 अगस्त । अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदाहो में शुक्रवार को कैम्प करने के लिए किशोरों को ले जा रही स्कूल बस एक घुमावदार राजमार्ग पर पलट गई, जिससे 11 लोग घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इडाहो राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा, “11 घायलों में से सात को गंभीर और चार को गैर-गंभीर माना गया और बस में सवार सभी बच्चों को हवाई या जमीनी एम्बुलेंस द्वारा अत्यधिक सावधानी के साथ स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया।”
बयान में बताया गया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
बस ग्रीष्मकालीन शिविर कार्यक्रम की चार बसों में से एक थी और जिसमें 13-18 वर्ष की आयु के लगभग 30 छात्र सवार थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…