नूंह हिंसा में सीआईडी इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो से पुलिस सूचना तंत्र सवालों के घेरे में…

नूंह हिंसा में सीआईडी इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो से पुलिस सूचना तंत्र सवालों के घेरे में…

चंडीगढ़, 05 अगस्त । हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद एक सीआईडी इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो से पुलिस सूचना तंत्र सवालों के घेरे में है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि उसके पास इस हिंसा को लेकर समय रहते इनपुट आ गया था। उसने उच्च अधिकारियों को सूचित भी किया।

सनसनीखेज इस वीडियो पर उच्च अधिकारियों का कहना है कि केवल भीड़ जुटने का इनपुट था। व्यापक पैमाने पर दंगों को लेकर कोई इनपुट नहीं था। परस्पर विरोधी दावों के बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज कहा कि एक स्टिंग आपरेशन का वीडियो वायरल हुआ है। इसे जांच के लिए गृह सचिव के पास भेजा गया है। विज का कहना है कि इंस्पेक्टर ने इनपुट किस अधिकारी के साथ साझा किया और उस अफसर ने क्या कार्रवाई की, इस पर गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…