हिमाचल : बारिश से अब तक 6536 करोड़ की सरकारी संपत्तियों को नुकसान, 774 घर गिरे, 199 की मौत…
हिमाचल के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अगले तीन दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट
शिमला, 04 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने जमकर तबाही मचायी। अभी भी बारिश का प्रकोप थमा नहीं है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वर्षाजनित हादसों में सैकड़ों रिहायशी मकान, दुकान और पशुशालाएं ध्वस्त हुईं हैं। इस वर्ष बारिश जनित घटनाओं में 6536 करोड़ का सरकारी संपत्तियों को नुकसान हुआ है, जबकि राज्य में 774 घर गिरे और 199 लोगों की मौत हुई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 जून को दस्तक देने के बाद मानसून ने जमकर कहर बरपाया है। इस सीजन में अब तक प्रदेश के 79 स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जबकि 53 स्थानों पर बाढ़ आई। भूस्खलन व बाढ़ की वजह से 774 घर, 254 दुकानें और 2337 पशुशालाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। इसके अलावा 7317 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मानसून सीजन में बारिश से जुड़े विभिन्न हादसों में 199 लोगों की जान जा चुकी है और 229 लोग घायल हुए, जबकि 31 लोग लापता हैं। भूस्खलन व बाढ़ की चपेट में आने से 57 लोग मारे गए। सैलाब में बहने, पहाड़ी से फिसलकर गिरने, सड़क दुर्घटनाओं इत्यादि में 142 लोगों की मौत हुई है। जिलावार मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो शिमला में सबसे ज्यादा 44 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा कुल्लू में 42, चंबा में 19, मंडी में 15, कांगड़ा व सोलन में 14-14, सिरमौर व उना में 11-11, हमीरपुर में 10, बिलासपुर व किन्नौर में नौ-नौ और लाहौल-स्पीति में एक व्यक्ति की जान गई।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मानसून सीजन में विभिन्न सरकारी विभागों को 6536 करोड़ का नुकसान आंका गया है। लोकनिर्माण विभाग को सर्वाधिक 2041 करोड़ का नुकसान हुआ है। जलशक्ति विभाग को 1629 करोड़ और बिजली बोर्ड को 1505 करोड़ की क्षति पहुंची।
राज्य में एक नेशनल हाईवे और 246 सड़कें बंद
राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से हुए भूस्खलन से कई सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक राज्य में एक नेशनल हाइवे और 246 सड़कें बंद रहीं। कालका-शिमला नेशनल हाईवे सोलन जिला के परवाणु के कोटी दत्यार के पास पिछले तीन दिन से अवरूद्ध है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्थानों पर 106 बिजली ट्रांसफार्मर और 49 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं।
सात अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट
राज्य में बारिश से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान में अगले तीन दिन यानी 7 अगस्त तक गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि पर्यटक व स्थानीय लोग नदी-नालों के किनारों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की तरफ न जाएं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…