मुंबई में खाली पड़ी इमारत की दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन घायल…
मुंबई, 04 अगस्त। दक्षिण मुंबई में शुक्रवार को सुबह खाली पड़ी चार मंजिला इमारत की दीवार का कुछ हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यातायात नियंत्रण से मिली सूचना के अनुसार, मरीन लाइन्स में शामलदास जंक्शन पर स्थित मेहकर हाउस की दीवार का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े आठ बजे गिर गया।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया, ”खाली पड़ी इस इमारत की मरम्मत के लिए मचान बनाया गया था लेकिन वह छज्जा समेत गिर गया। घटना में 20 वर्षीय एक युवक सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पास के जीटी अस्पताल में ले जाया गया।”
उन्होंने कहा कि घटना को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…