बागपत में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत…
बागपत (उप्र), 03 अगस्त। बागपत जिले के नवादा गांव में खेत में चारा लेने गए एक किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया।
बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के नवादा निवासी प्रताप (60) मंगलवार को खेत में चारा लेने गये थे, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…