हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत…
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 03 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक टिप्पर (निर्माण सामग्री ढोहने वाला भारी वाहन) खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बजरी लदा वाहन बुधवार को घुमारवीं जा रहा था, इसी दौरान अचानक वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन के नीचे दबने से चालक अरुण कुमार (35) की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को घुमारवीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…