युगांडा में नाव पलटने से बीस लोगों की मौत…
कंपाला, 03 अगस्त । मध्य युगांडा के विक्टोरिया झील में एक नाव पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपाला मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता पैट्रिक ओन्यांगो ने एक बयान में कहा,“जो नाव पलटी, उस पर सवार लोगों की संख्या कथित तौर पर 34 थी। यह घटना सुबह पांच बजे हुई और अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।”
उन्होंने बताया कि कोयला, ताजा खाद्य पदार्थ और सिल्वर मछली ले जाने वाली नाव बुधवार सुबह मध्य जिले कलंगला के द्वीपों से वाकिसो के मुख्य भूमि जिले की ओर जा रही थी।
उन्होंने कहा,“दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग और खराब मौसम बताया जा रहा है। समुद्री पुलिस , युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्सेज (यूपीडीएफ) फिशरीज प्रोटेक्शन यूनिट और स्थानीय समुदाय की बचाव टीमें लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।”
कलंगला संसद के सदस्य हेलेन नकीमुली ने बताया,“हमने हमेशा लोगों को सलाह दी है कि जब मौसम अच्छा न हो तो रात में यात्रा करना बंद कर दें। हालांकि, वे इसके बजाय माल और यात्रियों के साथ नावों को ओवरलोड करते हैं।”
उन्होंने कहा,“सरकार को विक्टोरिया झील में और अधिक बचाव केंद्र भी उपलब्ध कराने चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं के मामले में लोगों को बचाने के लिए समुद्री पुलिस मौजूद रहे।”
पिछले महीने, विक्टोरिया झील में दो अलग-अलग नाव पलटने की दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…