रॉकी और रानी… बनी 100 करोड़ी, आलिया और रणवीर की ये फिल्में भी दुनियाभर में छाईं…

रॉकी और रानी… बनी 100 करोड़ी, आलिया और रणवीर की ये फिल्में भी दुनियाभर में छाईं…

मुंबई, 02 अगस्त । करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है तो इसकी कहानी भी उन्हें पसंद आ रही है।रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही यह फिल्म दुनियाभर में अपना कमाल दिखा रही है।दरअसल, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से ट्विटर पर पोस्ट साझा कर फिल्म को दुनियाभर में मिले बेशुमार प्यार की जानकारी दी गई है।उन्होंने लिखा, हर तरफ से बस प्यार, क्योंकि इनकी प्रेम कहानी दुनियाभर में मशहूर हो रही है। वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़। सच में लव है तो सब है।इससे प्रशंसक भी खुश हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।एक ने लिखा, आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं पर करण जौहर को नहीं।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अपनी रिलीज के 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।फिल्म में रॉकी और रानी की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे से एकदम अलग होने के बाद भी प्यार कर बैठते हैं।इसके बाद दोनों अपने परिवारों को मनाने के लिए एक-दूसरे के घर में जाकर रहते हैं।आलिया-रणवीर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले गली बॉय ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दुनियाभर में अपनी धाक जमाई थी।आलिया की आरआरआर, ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, डियर जिंदगी, 2 स्टेस्ट और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने भी 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। बात करें रणवीर की तो उनकी सिंबा, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, दिल धड़कने दो और गोलियों की रासलीला: रामलीला इस जादुई आंकड़े को पार कर चुकी हैं।आलिया अब हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी, जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है और 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।इसके बाद वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की दूसरी और तीसरी किस्त में दिखाई देंगी।अभिनेत्री यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो गई हैं और वह रणवीर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा का भी हिस्सा बनेंगी।रणवीर सिंघम अगेन, डॉन 3 और प्रतिष्ठित उपन्यास वेलपारी के रूपांतरण में नजर आने वाले हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…