प्रधानमंत्री ने ठाणे हादसे में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की…

प्रधानमंत्री ने ठाणे हादसे में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की…

नई दिल्ली, 01 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान पुल के स्लैब पर क्रेन गिरने से हुई श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को शोक जताया।

उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।

यह दुर्घटना मंगलवार तड़के मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। इसमें 17 श्रमिकों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ”महाराष्ट्र में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पीएमओ ने कहा, ”प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…