रवि दहिया के घुटने की सर्जरी, छह महीने के लिए मैदान से बाहर…
नई दिल्ली, 28 जुलाई । टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया की गुरुवार को घुटने की सर्जरी हुई, जिससे वह इस साल के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दहिया को फरवरी में दाहिने घुटने में एसीएल और एमसीएल चोटों का पता चला था और वह पुनर्वास के बाद भी ठीक नहीं हो सके।
वह पिछले हफ्ते एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल (57 किग्रा) में क्वालिफिकेशन राउंड में आतिश टोडकर से हार गए और दर्द के कारण मैट छोड़ दिया। वह एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगे। सर्जरी मुंबई में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की। दहिया ने एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारी के लिए वापसी में जल्दबाजी की थी।
दहिया की अनुपस्थिति में एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अमन सहरावत बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। सहरावत ने एशियाई खेलों का ट्रायल जीता और उम्मीद है कि वह विश्व खिताब भी जीतेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…