सतलुज नदी में वाहन बह जाने से तीन लोग लापता…

सतलुज नदी में वाहन बह जाने से तीन लोग लापता…

शिमला/रिकांगपिओ, 27 जुलाई । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल शाम एक वाहन के सतलुज नदी में गिर जाने से तीन लोग बह गए और एक घायल हो गया।
जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले के निचार उपमंडल के तहत जानी संपर्क मार्ग पर कल शाम एक पिकअप वाहन सतलुज में गिर गया।
प्रशासन ने कहा कि गाड़ी में बैठे चार लोगों में से केवल एक घायल को ही बचाया जा सका। बाकी लोग सतलुज नदी की तेज़ धारा में गाड़ी के साथ बह गए, उनका कोई पता नहीं चल सका।
पीड़ितों में तीन महिलाएं शामिल हैं जिनकी पहचान चंपा देवी, अनीता देवी और राजकुमारी के रूप में हुई है। इसके अलावा वाहन चालक जीवन सिंह है। दुर्घटना में घायल हुयी राजकुमारी को चिकित्सा उपचार के लिए किन्नौर जिले के शोल्टू में जेएसडब्ल्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस स्टेशन टापरी से एक पुलिस बचाव दल मौके पर पहुंचा और लापता पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन वे केवल एक घायल महिला को बचा सके। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…