डेली टेक प्रॉब्लम का यह हैं सिंपल सॉल्यूशन…

डेली टेक प्रॉब्लम का यह हैं सिंपल सॉल्यूशन…

अगर आप अपने आसापास नजर दौड़ाएं तो शायद सबसे ज्यादा गैजेट्स ही दिखेंगे। घर में मोबाइल, टीवी, डीवीडी, वाईफाई, मिक्सर, वाशिंग मशीन, ऐसी, म्यूजिक सिस्टम, वॉटर प्यूरीफायर ऐसे सैकड़ों नाम होंगे जिन्हें गिनते गिनते रात हो जाएगी। अगर आप इन सभी गैजेट्स का प्रयोग करते हैं तो इसके बारे में सारी जानकारी भी होनी चाहिए जैसे इन्हें प्रयोग करने का तरीका, छोटी मोटी खराबी को घर में ही कैसे सही किया जाए। अब मान लीजिए आपके घर में लगा वाईफाई राउटर एक कमरे में तो अच्छे सिग्नल दे रहा है मगर दूसरे कमरे में नहीं इसके लिए बस अपने वाईफाई राउटर को कमरे के कोने से हटा कर ऐसी जगह रखिए जहां से हर कमरे के बीच कोई दीवार या फिर बड़ा मोड़ न हो। फिर देखिए आपके घर में हर कोने पर वाईफाई सिग्नल साफ आएगा। ऐसी ही कई दूसरी घरेलू गैजेट्स टिप्स भी हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं।

वाईफाई सिग्नल की रेंज बढ़ाएं: अगर आपके घर में वाईफाई सिग्नल की रेंज कम है तो उसे बढ़ाने के लिए अपने राउटर में लगे एंटीना को बदल सकते हैं, इसकी जगह हाई रेंज वाला स्टॉक एंटीना खुद बाहर से खरीद कर लगा सकते हैं जो घर में दूर तक वाईफाई सिग्नल देगा।

राउटर को सहीं जगह पर रखें: वाईफाई सिग्नल एक सर्कल के रूप में निकलते हैं, यानी अगर आप अपने घर या फिर छोटे आॅफिस में वाईफाई सिग्नल हर जगह पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए राउटर को बीच में रखें ताकि हर जगह बराबर सिग्नल क्वालिटी पहुंचे।

वॉयरलेस स्टोरेज और प्रिंटिंग: अगर आपके घर में वॉयर वाला प्रिंटर है जो हमेशा डेस्कटॉप से कनेक्ट रहता है तो उसे एक्चेंज करके अगली बार वाईफाई इनेबल प्रिंटर खरीदें जिसमें आप वाईफाई की मदद से अपने फोन और पीसी से सीधे प्रिंट दे सकते हैं।

पढ़िए, अन्य गैजेटस् के बारे में…

एक साथ कई डिवाइस चार्ज करें: यूएसबी से कुछ भी चार्ज करें उसका वोल्टेज 5 वोल्ट ही रहेगा। जबकि एमपियर्स डिवाइस को चार्ज करने की स्पीड बताता है। जैसे आईपेड 5 वोल्ड वोल्टेज और 2.1 एमपियर्स की स्पीड से चार्ज होता है। अगर आप 1 एमपीयर्स से आईपेड चार्ज करते हैं तब भी वो चार्ज होगा

मल्टीपल रिमोट को कैसे मैनेज करें: टीवी, एसी, म्यूजिक सिस्टम को हैंडल करने के लिए अलग-अलग रिमोट का प्रयोग करते हैं तो इसके लिए एक यूनिवर्सल रिमोट खरीद लीजिए जिसकी मदद से घर की सारी रिमोट कंट्रोल डिवाइस एक ही रिमोट से कंट्रोल की जा सकती हैं।

केबल मैनेजमेंट: टेक्नालॉजी के बढ़ते जाल के साथ केबलों का जाल भी बढ़ गया है, घर में ही पीसी के पीछे आपको इतनी केबल मिल जाएंगी कि उनमें से कौन कहां कनेक्ट होगी इसके बारे में जानना काफी मुश्किल है। इस जाल को सही ढ़ंग से व्यवस्थित करने के लिए जिन टाइ या फिर टाइ केबल का प्रयोग कर सकते हैं।अगर आप अपने आसापास नजर दौड़ाएं तो शायद सबसे ज्यादा गैजेट्स ही दिखेंगे। घर में मोबाइल, टीवी, डीवीडी, वाईफाई, मिक्सर, वाशिंग मशीन, ऐसी, म्यूजिक सिस्टम, वॉटर प्यूरीफायर ऐसे सैकड़ों नाम होंगे जिन्हें गिनते गिनते रात हो जाएगी।

पॉवर यूज-हम अक्सर पॉवर बचाने के लिए अपने गैजेट्स को स्टैंडबॉय मोड पर रखते हैं, मगर इसके बाद भी उनमें कुछ न कुछ पॉवर खर्च होती रहती हैं इस पॉवर को बचाने के लिए या फिर यह जानने के लिए कि आपके बिल में यह कितना बढ़ोत्तरी कर रहा है, पॉवर कंज्मेशन मीटर लगा सकते हैं जो ऐसी डिवाइसेस से होने वाले बिजली बिल के बारे में आपको सारी जानकारी देगा। इसके साथ स्टैंडबॉय मोड की जगह डिवाइसेस को बंद करना बेहतर विकल्प है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…