पंजाब में विधायक की अभद्रता से नाराज डीसी और एसडीएम दफ्तर के कर्मचारी हड़ताल पर…
चंडीगढ़, 25 जुलाई । पंजाब में आम आदमी पार्टी के रोपड़ से विधायक दिनेश चड्ढा के कथित अभद्र व्यवहार से नाराज जिला उपायुक्त (डीसी) और एसडीएम कार्यालयों के कर्मचारी मंगलवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गए। इससे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में प्रशानिक कामकाज ठप हो गया है।
हड़ताली कर्मचारियों की मांग है कि विधायक माफी मांगे और सरकार इस मामले में कार्रवाई करे। इससे पहले सोमवार को कर्मचारियों ने रोपड़ मंडल में हड़ताल की थी। मंगलवार को मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन पंजाब ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि 26 जुलाई को सारे कर्मचारी रोपड़ में एकत्र होंगे। सरकार और विधायक के खिलाफ रैली की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…