आक्रामक बल्लेबाजों ने भारत की बढ़त 300 के पार पहुंचाई…

आक्रामक बल्लेबाजों ने भारत की बढ़त 300 के पार पहुंचाई…

पोर्ट ऑफ स्पेन, 24 जुलाई । मोहम्मद सिराज (60/5) के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (44 गेंद, 57 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को चाय से एक घंटा पहले 301 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने दिन की शुरुआत में विंडीज़ को 255 रन पर ऑलआउट कर 183 रन की बढ़त बनायी। इसके बाद रोहित और जायसवाल (38) ने मिलकर भारत को 118/2 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बारिश के कारण खेल रुकने से पहले शुभमन गिल 10 रन बनाकर जबकि ईशान किशन आठ रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे।
वेस्ट इंडीज के लिये कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 75 रन बनाये, जबकि उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं पहुंच सका। सिराज ने पांच विकेट चटकाये, जबकि मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट हासिल हुए। रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
वेस्ट इंडीज ने मैच के तीसरे दिन बेहतरीन डिफेंस के दम पर 229/5 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चौथे दिन उसने सिर्फ 50 मिनट के अंदर अपने अंतिम पांच विकेट गंवा दिये।
युवा प्रतिभा मुकेश कुमार ने दिन की शुरुआत एलिक अथानाज़ (115 गेंद, 37 रन) को पगबाधा आउट करके की, जबकि सिराज ने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैचआउट करवाया। मुकेश के एक ओवर में दो चौके जाने के कारण वेस्ट इंडीज ने फॉलोऑन टाल लिया, लेकिन सिराज ने बिना समय गंवाये अल्ज़ारी जोसेफ़, केमार रोच और शैनन गैब्रियल को आउट कर कैरिबियाई टीम की पारी समाप्त की।
विशाल बढ़त के साथ भारत वेस्ट इंडीज़ पर आक्रमण कर सकता था, जो पहले सत्र के आखिरी एक घंटे में देखने को मिला। जायसवाल ने पहले ही ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। रोहित ने भी अगले ओवर की शुरुआत चौका लगाकर की और यह जोड़ी 5.3 ओवर में 50 रन की साझेदारी तक पहुंच गयी।
टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिये भारत की सबसे तेज अर्द्धशतकीय साझेदारी करने वाले रोहित और जायसवाल को एक-एक जीवनदान भी मिला। रोहित ने इसका फायदा उठाते हुए 44 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 57 रन बनाये। जायसवाल के साथ 98 रन की साझेदारी करने के बाद रोहित अल्ज़ारी जोसेफ़ को कैच देकर पवेलियन लौटे, जबकि एक गेंद बाद बारिश के कारण अंपायर ने सत्र समाप्त करने का फैसला लिया।
बारिश दोबारा शुरू होने से पहले दूसरे सत्र में सिर्फ तीन ओवर फेंके जा सके, हालांकि इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन के चौके की मदद से भारत ने 15वें ओवर में 11 रन जोड़े और बारिश ने पुनः क्वीन्स पार्क ओवल पर खेल रोक दिया।

भारत-वेस्टइंडीज स्कोर….

भारत पहली पारी : 438 रन

वेस्टइंडीज पहली पारी :

क्रेग ब्रेथवेट बो अश्विन 75
तेगनारायण चंद्रपाल का अश्विन बो जडेजा 33
किर्क मैकेंजी का इशान बो मुकेश 32
जर्मेन ब्लैकवुड का रहाणे बो जडेजा 20
एलिक अथानाजे पगबाधा बो मुकेश 37
जोशुआ डा सिल्वा बो सिराज 10
जेसन होल्डर का इशान बो सिराज 15
अल्जारी जोसेफ पगबाधा बो सिराज 04
केमार रोच का इशान बो सिराज 04
जोमेल वारिकन नाबाद 07
शेनन गैब्रिएल पगबाधा बो सिराज 00

अतिरिक्त : 18
कुल : 115.4 ओवर में सभी विकेट खोकर: 255 रन
विकेट पतन : 1-71, 2-117, 3-157, 4-178, 5-208, 6-229, 7-233, 8-244, 9-255

गेंदबाजी :

सिराज 23.4-6-60-5
उनादकट 16-3-44-0
अश्विन 33-10-61-1
मुकेश 18-6-48-2
जडेजा 25-10-37-2

भारत दूसरी पारी:

यशस्वी जायसवाल का डा सिल्वा बो वारिकन 38
रोहित शर्मा का जोसेफ बो गैब्रिएल 57
शुभमन गिल नाबाद 29
इशान किशन नाबाद 52

अतिरिक्त: 05
कुल: 24 ओवर में दो विकेट पर: 181 रन पारी घोषित
विकेट पतन: 1-98, 2-102

गेंदबाजी:

रोच 4-0-46-0
जोसेफ 4-0-37-0
होल्डर 4-0-26-0
गैब्रिएल 6-0-33-1
वारिकन 6-0-36-1

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…