रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ का टीजर रिलीज…
मुंबई, 24 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
करण जौहर निर्मित-निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। धर्मा प्रोडकशन्स ने ‘ढिंढोर बाजे रे’ का टीजर सोशल मीडया पर शेयर किया है। इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट सहित सभी लोगों ने लाल कलर का कपड़ा पहना है। पूरा स्टेज रेड कलर से सजा है। यह गाना दुर्गा पूजा की थीम को ध्यान में रखकर बनाया और फिल्माया गया है। इस गाने को दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है। ‘ढिंढोरा बाजे रे’ का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…