श्रीनगरः पुलिस ने चाकू घोंपने के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…
श्रीनगर, 24 जुलाई । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के प्रदर्शनी मैदान में दो युवकों को कथित तौर पर चाकू घोंपने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार रात एक ट्वीट में कहा कि आरोपियों की पहचान श्रीनगर के सरियाबाला इलाके के रहने वाले हम्माद खान, बज़िल खान और माजिद खान के रूप में की गई है। इनको प्रदर्शनी मैदान में दो युवकों को चाकू घोंपने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू भी बरामद किए गए। पुलिस थाना शेरगारी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले कुछ सालों में श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। श्रीनगर के विभिन्न इलाकों से चाकूबाजी के 12 से अधिक मामले सामने आए। श्रीनगर के कई इलाकों में हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 21 जुलाई को सार्वजनिक स्थानों पर “तेज धार वाले हथियारों” की बिक्री, खरीद और अपने साथ ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…