लूटपाट की घटना में घायल महिला वायुसेना अधिकारी की मौत…
चंडीगढ़, 24 जुलाई । पंजाब के पठानकोट जिले में एक मेस कर्मी के कथित हमले में गंभीर रूप से घायल वायुसेना की महिला अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खाख ने बताया कि वायुसेना अधिकारी ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया।
उन्हें हरियाणा के पंचकूला में चांदीमंदिर में सेना के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एसएसपी ने बताया कि अधिकारी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।
वायुसेना अधिकारी पर 14 जुलाई को एक मेस कर्मी ने कथित रूप से हमला किया था। मेस कर्मी लूटपाट के इरादे से पठानकोट वायुसेना अड्डा में अधिकारी के आवास में घुसा था।
पुलिस ने कहा कि अधिकारी एक स्क्वार्ड्रन लीडर थीं और घटना के समय शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई थी। उन्होंने घुसपैठिये का मुकाबला करने का प्रयास किया। पर घुसपैठिये ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उन्हें कई जगह चोटें आईं।
घटना के वक्त महिला अधिकारी अपने घर में अकेली थीं। पास के क्वार्टर में रह रही अन्य वायुसेना अधिकारी ने उन्हें घायल अवस्था में देखकर लोगों को सहायता के लिए बुलाया।
आरोपी की पहचान मक्खन सिंह के रूप में हुई, जिसे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल महिला अधिकारी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें सेना के कमान अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…