मध्य इंडोनेशिया में जहाज डूबने से 15 की मौत, 19 लापता…
जकार्ता, 24 जुलाई । इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्वी सुलावेसी प्रांत के जल क्षेत्र में सोमवार तड़के एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लापता हो गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख यूसुफ लतीफ ने कहा, यह दुर्घटना सेंट्रल बुटन रीजेंसी में मावासांग्का खाड़ी में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 00:00 बजे हुई। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 40 लोग सवार थे।
उनके अनुसार हताहतों की पहचान होने के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया और जीवित बचे लोगों का इलाज चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…