साथियान, अयहिका और श्रीजा ने दम पर दबंग दिल्ली ने यूटीटी में चखा जीत का स्वाद…
पुणे, 19 जुलाई । स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान के शानदार खेल के बाद अयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला की उलटफेर भरी जीत के दम पर दबंग दिल्ली टीटीसी ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में मंगलवार को यहां बेंगलुरु स्मैशर्स को हराकर मौजूदा सत्र में पहली बार जीत का स्वाद चखा। दबंग दिल्ली ने शिव छत्रपति खेल परिसर में बेंगलुरु स्मैशर्स को 10-5 से हराया।
साथियान ने पुरुष एकल के पहले मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको को 2-1 से हराकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलायी।
विश्व रैंकिंग में 135वें स्थान की खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी ने इसके बाद महिला एकल में विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज नतालिया बाजोर के खिलाफ अपना दमखम दिखाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की जिससे दिल्ली की टीम की बढ़त को 4-2 हो गयी।
इसके बाद मिश्रित युगल मुकाबले में मनिका बत्रा और गेरासिमेंको की बेंगलुरु स्मैशर्स की जोड़ी साथियान और बारबोरा की दिल्ली की जोड़ी पर भारी पड़ी। बेंगलुरु से इस मुकाबले को 2-1 जीतकर मैच में वापसी की।
पुरुष एकल के दूसरे मैच में दिल्ली के जॉन पेरसन ने बिना अधिक पसीना बहाये सानिल शेट्टी को 3-0 से हराकर टीम की जीत पक्की कर दी। इस मुकाबले के बाद दबंग दिल्ली टीटीसी ने 8-4 की अजेय बढ़त बना ली।
आखिरी मुकाबला महिला एकल का था जहां श्रीजा ने अनुभवी मनिका को 2-1 से हराकर दिल्ली की जीत के अंतर को और बड़ा किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…