शीर्ष रैंकिंग वाली कसात्किना को पहले दौर में संघर्ष के बाद मिली जीत…
पालेरमो (इटली), 19 जुलाई । शीर्ष रैंकिंग वाली डारिया कसात्किना को पालेरमो ओपन के पहले दौर में इटली की मार्तिना रेविसान को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कसात्किना ने यह मैच 6.3, 6.7, 6.0 से जीता। अब उनका सामना रूस की ही ततियान प्रोजोरोवा से होगा जिन्होंने निजिना अब्दुराइमोवा को 6.3, 6.4 से हराया।
तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र की मायर शेरीफ ने स्पेन की जेसिका बूजास मानेइरो को 3.6, 7.6, 7.5 से मात दी। अब उनका सामना सोफिया लांसेरे से होगा।
सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की एम्मा नवारो ने इवा वेडेर को 7.6, 6.1 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त इटली की जैसमीन पाओलिनी ने अरांतजा रस को 6.4, 5.7, 6.2 से मात दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…