इजरायल के मिसाइल हमले में दो सीरियाई सैनिक घायल…
दमिश्क, 19 जुलाई । सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके आसपास सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर कल मध्य रात्रि इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल हमले में दो सीरियाई सैनिक घायल हो गए।
सीरिया की सेना ने बयान जारी कर कहा कि सीरियाई हवाई सुरक्षा ने इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से दागी गयीं ज्यादातर मिसाइलों को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में हथियार डिपो को निशाना बनाया था और इस साल यह यह 20वीं बार हमला है, जब इजरायल ने सीरिया में ठिकानों पर हमला किया है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल वर्षों से सीरिया के हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमल कर रहा है। इन पर ईरान से जुड़े लड़ाकों के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप लगता रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…