जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अज्ञात बंदूकधारियों ने वन विभाग के दो कर्मियों पर गोलीबारी की…
श्रीनगर, 19 जुलाई । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने वन विभाग के दो कर्मियों को गोलियां मारकर घायल कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ ने रात में गश्त के दौरान बागंदर पुल के निकट सोनाबंजर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैसे ही वे संदिग्ध गतिविधि वाली जगह की ओर गए, अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यूसुफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में पुलवामा स्थित एस एम एच एस अस्पताल ले जाया गया। मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…