जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश के कारण कई मकान ढहे, चार की मौत…

जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश के कारण कई मकान ढहे, चार की मौत…

जम्मू, 19 जुलाई । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक मकान ढह जाने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई तथा मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवदीप सिंह जामवाल की निगरानी में बानी तहसील के प्रभावित गांवों में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से सुरजन गांव में एक मकान ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे के नीचे तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि बानी तहसील के कई अन्य गांवों से भी भारी बारिश के कारण मकान गिरने तथा दो लोगों की जान जाने की खबरें मिली हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…