शेयर बाजार सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर…
मुंबई, 18 जुलाई । वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, एलटी और टीसीएस समेत 13 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली बदौलत शेयर बाजार आज सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.21 अंक की उड़ान भरकर 66,795.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.80 अंक की तेजी लेकर 19,749.25 अंक पर रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत गिरकर 29,423.02 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत लुढ़ककर 33,828.59 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3548 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1412 में लिवाली जबकि 2011 में बिकवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 21 कंपनियां हरे जबकि शेष 29 लाल निशान पर रही।
बीएसई के आठ समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान आईटी 1.15, ऊर्जा 0.17, इंडस्ट्रियल्स 0.27, यूटिलिटीज 0.19, कैपिटल गुड्स 0.44, तेल एवं गैस 0.12, पावर 0.57 और टेक समूह के शेयर 1.13 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24, जर्मनी का डैक्स 0.06 और जापान का निक्केई 0.32 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग 2.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.37 प्रतिशत लुढ़क गया।
कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 239 अंक की तेजी लेकर 66,828.96 अंक अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 67,007.02 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि हुई बिकवाली के दबाव में यह दोपहर से पहले 66,574.47 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। पुनः लिवाली होने से अंत में यह पिछले दिवस के 66,589.93 अंक के मुकाबले 0.31 प्रतिशत चढ़कर 66,795.14 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 76 अंक चढ़कर 19,787.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,690.20 अंक के निचले जबकि 19,819.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,711.45 अंक की तुलना में 0.19 प्रतिशत की बढ़त लेकर 19,749.25 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस 3.67, एशियन पेंट 1.51, एचसीएल टेक 1.18, रिलायंस 0.93, आईसीआईसीआई बैंक 0.66, विप्रो 0.43, बजाज फिनसर्व 0.43, एनटीपीसी 0.38, टेक महिंद्रा 0.35, एलटी 0.24, टीसीएस 0.22, आईटीसी 0.07, पावर ग्रिड 0.06 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.05 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, एसबीआई 1.45, टाइटन 1.28, बजाज फाइनेंस 1.18, सन फार्मा 1.08, टाटा स्टील 1.02, टाटा मोटर्स 0.99, अल्ट्रा सिमको 0.97, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.88, भारती एयरटेल 0.33, नेस्ले इंडिया 0.29, कोटक बैंक 0.26, एक्सिस बैंक 0.19, मारुति 0.19, इंडसइंड्स बैंक 0.17 और एचडीएफसी बैंक ने 0.12 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…