अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बाढ़ के कारण पांच की मौत, दो लापता…

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बाढ़ के कारण पांच की मौत, दो लापता…

वाशिंगटन, 17 जुलाई । अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में शनिवार शाम अचानक आई बाढ़ से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर मेकफील्ड टाउनशिप पुलिस विभाग ने फेसबुक पर कहा कि “आकस्मिक बाढ़ ने कई मोटर चालकों को आश्चर्यचकित कर दिया और कई फंस गए।”
गौरतलब है कि अपर मेकफील्ड लगभग 8,800 निवासियों वाला बक्स काउंटी में एक टाउनशिप है, जो पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया से लगभग 56 किमी पूर्वोत्तर में स्थित है।
स्थानीय पुलिस विभाग ने कहा कि यह क्षेत्र मूसलाधार बारिश की चपेट में आ गया, जिससे पूरे टाउनशिप के कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। विभाग ने कहा, “राहत एवं बचाव दल सुबह से ही लोगों को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास अपराह्न तथा शाम तक जारी रहेगा।”
विभाग ने रविवार सुबह घोषणा की कि बाढ़ में बह गए तीन लोग मृत पाए गए। बाद में चौथी और पांचवीं मौत की पुष्टि की। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ में मरने वाले पांच लोगों में दो लापता बच्चों की मां भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण कैरोलिना का परिवार इलाके में रिश्तेदारों से मिलने गया था। वे बारबेक्यू के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन अचानक आई बाढ़ में फंस गया। महिला का पति और चार साल का बेटा भागने में सफल रहे। परिवार की दादी भी बच गईं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।
अपर मेकफील्ड टाउनशिप ने मौसम से संबंधित स्थानीय आपदा आपातकाल घोषित कर दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से बाढ़ के कारण घरों या व्यवसायिक संपत्तियों को हुए नुकासन की रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…