शाहीन ने लगाया विकेटों का शतक, श्रीलंका 242/6…
गॉल, 17 जुलाई । धनंजय डी सिल्वा (94 नाबाद) और एंजेलो मैथ्यूज (64) के बीच 131 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के वर्षा बाधित पहले दिन के खेल में रविवार को छह विकेट पर 242 रन बनाये। घुटने की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से करीब एक साल तक दूर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने मेजबान टीम के शुरूआती तीन विकेट झटक लिये। अफरीदी के अलावा नसीम शाह ने भी श्रीलंका के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज निशान मधुशंका (4) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पाकिस्तान के 19वें गेंदबाज बने। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आठ ओवर लंबे शुरुआती स्पैल में दो और विकेट लिए। उनसे पहले वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। अकरम ने 100 विकेट हासिल करने के लिये अफरीदी की सराहना की। मुश्किलों में घिरी श्रीलंका की टीम को डिसिल्वा और मैथ्यूज ने बाहर निकाला। मैथ्यूज को आउट होने के बाद डिसिल्वा ने सदीरा समरविक्रमा के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। डिसिल्वा अपने शतक से छह रन दूर है। उन्होंने अब तक 157 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े है। इससे पहले बारिश और कम रोशनी के कारण शुरू के 87 मिनट का खेल नहीं हो पाया और लंच को एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…