श्रावस्ती में तालाब से मिट्टी लेने गए दो बच्चे डूबे…
श्रावस्ती, 17 जुलाई । उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के माल्ही गांव में तालाब से मिट्टी लेने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, तुराब गांव निवासी चार बच्चे-नेहा (12), हारून (10), जहीर (8) और साहिबान (9) रविवार दोपहर माल्ही गांव के तालाब से मिट्टी निकाल रहे थे, तभी इनमें से एक का पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा।
पुलिस के अनुसार, तालाब में गिरे बच्चे को बचाने के लिए बाकी बच्चे भी पानी में कूद गए। अधिकारियों ने बताया कि जहीर और साहिबान किसी तरह बचकर बाहर आ गए, लेकिन नेहा (12) और हारून (10) की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले।
सूत्रों ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…