सीसीएचएफडब्ल्यू के स्वास्थ्य शिविर का समापन आज, चिंतन शुरू…

सीसीएचएफडब्ल्यू के स्वास्थ्य शिविर का समापन आज, चिंतन शुरू…

देहरादून, 15 जुलाई । काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (सीसीएचएफडब्ल्यू) की 15वीं वार्षिक बैठक के दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आज (शनिवार) समापन होगा। सुबह आयुष्मान भव अभियान सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सत्र के साथ बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार और प्रो एसपी बघेल भी उपस्थित रहे।

शिविर में 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के अलावा लगभग 108 प्रतिनिध भाग ले रहे हैं। आज विषयगत सत्र आयुष्मान भव अभियान सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग सुबह 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा एवं रूबेला उन्मूलन एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम 11ः30 बजे से 01 बजे तक सत्र चलेगा। दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक चिकित्सा, नर्सिंग और संबद्ध स्वास्थ्य शिक्षा, राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम और जिला रेजीडेंसी सत्र होगा। गैर संचारी रोग (एनसीडी) सत्र चार बजे से पांच बजे तक चलेगा। शाम को बैठक का समापन होगा। बैठक में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और उत्तराखंड के स्वास्थ्यमंत्री धन सिंह रावत आदि हिस्सा ले रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…