पैडी उपटन के होने से दबाव से निपटने में मदद मिलेगी : फुल्टन…
नई दिल्ली, 14 जुलाई । भारतीय हॉकी के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन का मानना है कि पैडी उपटन की सेवायें मिलने से उनके खिलाड़ियों को आगामी एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और हांगझोऊ एशियाई खेलों में दबाव से निपटने में मदद मिलेगी।
हॉकी इंडिया ने हाल में मानसिक अनुकूलन विशेषज्ञ पैडी उपटन से करार किया है, जो उस भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसने 2011 वनडे विश्व जीता था।
हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में फुल्टन ने कहा, ”खेल में जो खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, वे सामान्यत: सबसे निरंतर रहते हैं और हारने के बजाय ज्यादा जीत हासिल करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ”अगर आप निरंतर प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में सही चीजें करते हो तो आपको सामान्यत: नतीजा मिल जायेगा या फिर आप नतीजा हासिल करने के करीब तक पहुंचोगे। इसलिये पैडी उपटन को टीम से जोड़ने का यह प्रमुख कारण यही था।’’
भारतीय टीम तीन अगस्त से चेन्नई में शुरू होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में खेलेगी जिसके बाद हांगझोऊ एशियाई खेल में हिस्सा लेगी जिसके जरिये भारतीय टीम 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का प्रयास करेगी। इन दोनों टूर्नामेंट में टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…