उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित मिसाइल रूस में गिरी: संयुक्त राष्ट्र…

उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित मिसाइल रूस में गिरी: संयुक्त राष्ट्र…

संयुक्त राष्ट्र 14 जुलाई संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को प्रक्षेपित की गई मिसाइल रूस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी और संभवतः यह सबसे लंबी दूरी का बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण था। संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव, राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों और शांति संचालन विभाग खालिद खियारी ने गुरुवार को कहा, “मिसाइल को बुधवार स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे प्योंगयांग क्षेत्र से एक ऊंचे प्रक्षेप पथ पर प्रक्षेपण किया था और रूस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर समुद्र में गिरने से पहले मिसाइल 1,001.2 किमी और 6,648.4 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भरी थी।

उड़ान करीब 74 मिनट की थी, जो कि संभवतः उत्तर कोरिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।” उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने 2022-2023 में अपनी मिसाइल प्रक्षेपण गतिविधियों को बढ़ाया और इसी क्रम में उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 90 से अधिक प्रक्षेपण किए है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद इसको लेकर चिंतित है।कोरियन संट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को नए प्रकार की ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल 6,648.4 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंची और करीब 75 मिनट में 1,001.2 किलोमीटर की दूरी तय की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…