उप्र: बलिया में 2019 से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार…
बलिया (उप्र), 12 जुलाई । जिले की बांसडीह रोड थाना पुलिस ने वर्ष 2019 से फरार, पंद्रह हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहा से कौशल किशोर पाण्डेय नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के रहने वाले पांडेय पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
तिवारी के अनुसार, पांडेय ने दस्तावेजों व अभिलेखों में हेरफेर कर वर्ष 2019 में थाना बांसडीह क्षेत्र में कुछ जमीन बेच दी थी जिसके बाद उसके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…