ब्राजील में फुटबॉलप्रेमियों की लड़ाई में फंसी एक महिला की मौत…

ब्राजील में फुटबॉलप्रेमियों की लड़ाई में फंसी एक महिला की मौत…

साओ पाउलो, 11 जुलाई । ब्राजील में पालमेरास और फ्लेमेंगो फुटबॉल क्लब के समर्थकों के बीच हुई लड़ाई में गर्दन पर बीयर की बोतल लगने के दो दिन बाद 23 वर्ष की एक महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि पालमेरास की समर्थक गैब्रियला एनेली की मौत के मामले में 26 वर्ष के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

यहां ब्राजीली चैम्पियनशिप मैच के दौरान एलियांज पारकी स्टेडियम में प्रवेश की कोशिश में एनेली घायल हो गई थी। शनिवार को खेला गया मैच 1.1 से ड्रॉ रहा था।

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रौद्रिगेज ने इस पर शोक जताते हुए कहा कि वह अधिकारियों से मिलकर काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनायें दोहराई नहीं जायें।

अगले मैच में एनेली की याद में एक मिनट का मौन रखा जायेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…