कियारा आडवाणी ने रात बाकी गाने की शूटिंग का वीडियो क्लिप शेयर किया…
मुंबई, 11 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के गाने रात बाकी की शूटिंग का वीडियो क्लिप शेयर किया है।
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर गाना रात बाकी की शूटिंग का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। कियारा ने कैप्शन में लिखा, रात बाकी गाने से मेरा पसंदीदा पार्ट है, यह स्पेशल डांस सीक्वेंस एक सिंगल शॉट था जो एक कलाकार के रूप में मेरे लिए सबसे थ्रिलिंग शॉट है।इन टेक के दौरान एनर्जी एड्रेनालाईन रश होती है। हर किसी का कोआर्डिनेशन बहुत जरुरी होता है, कैमरा ऑपरेटर के लिए सही शूट करना, आर्टिस्ट को बेहतरीन डांस करना, बेस्ट टेक लेने के लिए हमेशा एक टीम का प्रयास होता है।मुझे याद है कि जब हमें वह परफेक्ट शॉट मिला था तो हर किसी के चेहरे पर उत्साह था और उसे बड़े पर्दे पर देखना बहुत खुशी की बात है।
गौरतलब है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरो में प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है।फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयी। दर्शकों को कार्तिक और कियारा की जोड़ी पसंद आयी है। सत्य प्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…