हिमाचल में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात…
शिमला, 11 जुलाई । इन दिनों पूरे देश में बारिश का कहर जारी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बता दें हिमाचल प्रदेश में 13 जुलाई तक मंडी, कुल्लू मनाली, सोलन, सिरमौर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य में बारिश से अब तक करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।हिमाचल प्रदेश में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में करीब 80 सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और करीब 200 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की गई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…