अमेजन इंडिया ने की दो दिवसीय प्राइम डे 15 जुलाई से…
नई दिल्ली, 11 जुलाई । ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया ने अपने 2-दिन के सेलिब्रेशन प्राइम डे 2023 की आज घोषणा करते हुए कहा कि इस दौरान प्राइम मैंबर डिस्कवर जॉय का भरपूर आनंद उठाएंगे। कंपनी ने यहां कहा कि यह शॉपिंग प्रोग्राम 15 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगा और 16 जुलाई, रात 11.59 बजे तक चलेगा। प्राइम डे के दौरान अमेजन अपने प्राइम मेंबरों को सभी कैटेगरी में बेहतर डील और बड़ी बचत प्रदान करने जा रहा है।
मेंबर चुनिंदा प्रोडक्ट पर वन डे फ्री डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों आदि पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस बार प्राइम डे पर ग्राहक भारत में अब तक की हमारी सबसे तेज़ स्पीड का आनंद ले सकेंगे। भारत के 25 शहरों से ऑर्डर करने वाले प्राइम मेंबर अपने ऑर्डर की उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी का आनंद ले सकेंगे, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, फरीदाबाद, गांधी नगर, गुंटूर, गुडग़ांव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नोएडा, पटना, पुणे, ठाणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम शामिल हैं।
इसके साथ ही अधिकांश टियर 2 शहरों से खरीदारी करने वाले प्राइम मैंबरों को 24 से 48 घंटों के भीतर प्राइम डे डिलीवरी प्राप्त होगी। इस दौरान 400 से अधिक टॉप भारतीय और ग्लोबल ब्रांडों जैसे वनप्लस, आईक्यू, रियलमी नार्ज़ो, सैमसंग, होपस्कॉच, अमेरिकन टूरिस्टर, मेबेलिन, टाटा, नेस्ले, पिंटोला, स्लररप फार्म आदि के 45,000 से अधिक नए प्रोडक्ट लांच होंगे। इसके साथ ही छोटे और मध्यम व्यवसायों की ओर से 2000 से अधिक प्रोडक्ट लांच किए जाएंगे। इसके अलावा अमेजन पे होटल और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग का सबसे तेज अनुभव लांच करने जा रहा है, जिसमें सभी उड़ानों और 1,10,000 से अधिक होटल, होमस्टे, विला आदि बेहद खास कीमतों पर उपलब्ध होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…