सूडान पूर्ण गृहयुद्ध की कगार पर : संरा प्रमुख…
काहिरा, । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि सूडान ‘पूर्ण रूप से गृह युद्ध’ की कगार पर है।
सूडान की राजधानी खार्तूम समेत देश के अन्य हिस्सों में बीते कुछ महीनों से प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच जारी हिंसक संघर्ष रविवार को भी जारी रहा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के उप प्रवक्ता फरहान हक के अनुसार उन्होंने शनिवार शाम को चेतावनी दी कि सूडानी सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक बल के बीच युद्ध से पूरे क्षेत्र में अस्थिरता आने की आशंका है।
सेना प्रमुख जनरल अब्देल-फतह बुरहान और उनके प्रतिद्वंद्वी जनरल के बीच कई महीनों के तनाव के बाद सूडान में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के कमांडर मोहम्मद हमदान डागालो ने अप्रैल के मध्य में खुले तौर पर इस लड़ाई की शुरुआत की थी।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम ने पिछले महीने टेलीविजन पर अपने बयान में कहा था कि इन झड़पों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 6,000 से अधिक अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, मृतकों की संख्या इससे कहीं अधिक होने की आशंका है।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार 29 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर सूडान के आंतरिक सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं या पड़ोसी देशों में चले गए हैं।
यह संघर्ष अक्टूबर 2021 में दो जनरलों द्वारा सैन्य तख्तापलट करने के 18 महीने बाद शुरू हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…