तेलंगाना में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत…

तेलंगाना में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत…

आदिलाबाद, 08 जुलाई । तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के गुड़ीहथनूर मंडल के मी कालागंडी गांव में शनिवार सुबह दो वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह उस वक्त हुई, जब ऑटोरिक्शा इचोदा से आदिलाबाद जा रहा था। इसमें 10 लोग सवार थे। उसी दौरान, ऑटो अन्य वाहन से टकरा गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को आदिलाबाद के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना से सम्बन्धित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…