ग्रैंड शतरंज टूर: गुकेश ने आनंद को हराया…
जाग्रेब, 08 जुलाई । युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के आठवें दौर में अपने आदर्श खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराया। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय गुकेश ने 40 चाल में जीत दर्ज की। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने आनंद को हराया। असल में यह उनका पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ पहला मुकाबला था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के समान 10 अंक हैं और वे संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
गुकेश ने बाद में कहा,‘‘ यह बेहद महत्वपूर्ण जीत थी। मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं बेहतर स्थिति में हूं लेकिन वह जल्द ही मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इसके बाद स्थिति रोचक बन गई थी। वहां से मुकाबला काफी कड़ा हो गया था। इस बीच हम खेल को लेकर भी बात कर रहे थे।’’
रैपिड स्पर्धा के अंतिम दिन तक फैबियानो कारुआना और इयान नेपोम्नियाचची 12 अंको के समान स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त पर थे।
पहले दिन शीर्ष पर चल रहे आनंद इन दोनों से दो अंक पीछे हो गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने वापसी करके तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
आनंद ने सातवें और नौवें राउंड में जान-क्रिज़्सटॉफ़ डुडा (पोलैंड) और नेपोम्नियाचची के खिलाफ बाजियां ड्रा खेली। गुकेश ने रैपिड वर्ग के अंतिम दिन की शुरुआत कारुआना से हार के साथ की, लेकिन आनंद को हराने के बाद उन्होंने डुडा को बराबरी पर रोका।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…