वेबसीरीज मेड इन हेवन’ के सीजन-2 का पोस्टर रिलीज…
मुंबई, 07 जुलाई । फिल्मकार जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के सीजन-2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। वर्ष 2019 में रिलीज वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ दर्शकों को बेहद पसंद आयी थी।अब इसके दूसरे सीजन की भी घोषणा हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने दूसरे सीजन की घोषणा करने के साथ ही फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया है।
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बन रही मेड इन हेवन’ के सीजन-2 की कहानी दो वेडिंग प्लानर, करण और तारा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। वो एक इंडियन वेडिंग प्लानर हैं, लेकिन इसके साथ ही दोनों की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आते हैं।’मेड इन हेवन 2′ में एक बार फिर दर्शकों को शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकला, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और जिम सरभ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ का प्रीमियर इसी साल प्राइम वीडियो पर होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…