चेचन्या प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने रूसी पत्रकार को बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर…
मॉस्को, 06 जुलाई । एक प्रमुख रूसी खोजी संवाददाता को चेचन्या प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। नोवाया गज़ेटा अखबार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके लिए काम करने वाली पत्रकार एलेना मिलाशिना के साथ मौजूद एक वकील अलेक्जेंडर नेमोव की भी बुरी तरह पिटाई की गई। एलेना को मस्तिष्क में चोट लगी है और कई फ्रैक्चर हुए हैं।
अखबार के अनुसार, एलेना मिलाशिना और अलेक्जेंडर नेमोव पर मंगलवार को उस समय हमला किया गया जब वे दो चेचन असंतुष्टों की मां के मुकदमे की सुनवाई की रिपोर्टिंग के लिए चेचन्या पहुंचे। हवाई अड्डे के ठीक बाहर, उनके वाहन को तीन कारों और एक दर्जन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने रोका। उन्होंने पहले तो बंदूक दिखाई और फिर एलेना और अलेक्जेंडर को बुरी तरह पीटा। एलेना और अलेक्जेंडर को इलाज के लिए मास्को ले जाया गया।
अखबार ने बुधवार की खबर में बताया कि एलेना की मेडिकल जांच से पता चला है कि उसे मस्तिष्क में चोट लगी है, उसके हाथों में 14 फ्रैक्चर हैं तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। अखबार ने एलेना की तस्वीरें जारी कीं, जिसमें उसके दोनों हाथों पर पट्टी बंधी हुई है, उसके चेहरे तथा पीठ पर चोट नजर आ रही है। अखबार के अनुसार, एलेना ने कहा कि हमलावरों ने उसे फोन अनलॉक करने के लिए पासवर्ड बताने को कहा और मना करने पर उसकी उंगलियां काटने की धमकी दी।
इसके बाद हमलावरों ने प्लास्टिक के एक पाइप से उसकी उंगलियों पर लगातार वार किया। रूसी अधिकार समूह ‘‘टीम अगेंस्ट टॉर्चर’’ द्वारा जारी एक वीडियो में एलेना ने कहा, ‘‘यह बहुत दर्दनाक था। यह जलने जैसा महसूस हुआ।’’ एलेना के अनुसार, हमलावरों ने उसका सिर मुंडवा कर उस पर हरे रंग का एंटीसेप्टिक डाल दिया, उनके उपकरण छीन लिए, लेकिन नकदी और अन्य कीमती सामान को नहीं छुआ। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने इसे ‘‘बहुत ही गंभीर हमला’’ बताते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसकी जानकारी दे दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…