तंजानिया में आईआईटी मद्रास कैंपस की स्थापना को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर…

तंजानिया में आईआईटी मद्रास कैंपस की स्थापना को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर…

नई दिल्ली, 06 जुलाई । तंजानिया में आईआईटी मद्रास कैंपस स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर तंजानिया की यात्रा पर हैं और वह इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर के गवाह बने।

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आईआईटी मद्रास जांजीबार परिसर की स्थापना पर समझौते पर हस्ताक्षर का गवाह बना। इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए वे राष्ट्रपति हुसैन अली और उनके मंत्रियों की उपस्थिति की भी सराहना करते हैं। यह ऐतिहासिक कदम ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसके अलावा विदेश मंत्री ने जांजीबार के राष्ट्रपति के साथ आईएनएस त्रिशूल पर आयोजित डेक रिसेप्शन में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर संसद अध्यक्ष, मंत्रियों, सांसदों, तंजानिया रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय प्रवासियों की उपस्थिति का स्वागत किया। विदेश मंत्री ने कहा कि आज जांजीबार में आईएनएस त्रिशूल की उपस्थिति हमारी ”सागर” प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…