राजकुमार हिरानी के साथ फिर काम करेंगे आमिर खान!..

राजकुमार हिरानी के साथ फिर काम करेंगे आमिर खान!..

मुंबई, 05 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ फिर काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान ने राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स और पीके जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। चर्चा है कि आमिर फिर से राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी एक बायोपिक में नजर आने वाली है। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ,आमिर खान को कहानी सुना चुके है।दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ फिर से कोलाब्रेशन करना चाहते है। वह बीते सालों में एक-दूसरे के साथ कई कहानियां डिस्कस कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों को फाइनली वैसा सब्जेक्ट मिल गया है, जो दोनों को पसंद आया है। यह एक बायोपिक फिल्म होगी। राजकुमार हिरानी इन दिनों शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ बना रहे हैं। फिल्म डंकी के रिलीज के बाद राजकुमार हिरानी, आमिर खान की फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट, प्री-प्रोडक्शन और दूसरे अन्य कामों को करेंगे।यदि सबकुछ सही रहा तो आमिर खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म में फिर से काम करते नजर आयेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…