अशोक लेलैंड की जून में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई पर…

अशोक लेलैंड की जून में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई पर…

नई दिल्ली, 03 जुलाई । वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई रही।

एक साल पहले, इसी महीने में कंपनी ने 14,531 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में सात प्रतिशत बढ़कर 14,363 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 13,469 इकाई थी।

घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 9,274 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,399 इकाई थी।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून 2023 मे बढ़कर 5,089 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 5,070 इकाई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…