बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे व्‍यक्ति की मौत…

बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे व्‍यक्ति की मौत…

इटावा (उप्र), 01 जुलाई । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ढकपुरा गांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक व्‍यक्ति की मौ‍त हो गयी।

भर्थना के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि ढकपुरा गांव के राकेश कुमार (40) शुक्रवार दोपहर अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी पानी बरसने लगा और अचानक बिजली गिरी,जिसकी चपेट में आने से कुमार बुरी तरह झुलस गये। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…