रूस के मेलिटोपोल में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी…
सिम्फरोपोल, 28 जून । रूस के जापोरीजिया क्षेत्र के मेलिटोपोल शहर में विस्फोट की कई आवाज सुनी गयी हैं। जापोरीजिया सामाजिक आंदोलन ‘वी आर टुगेदर विद रशिया’ के प्रमुख व्लादिमीर रोगोव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। श्री रोगोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “मेलिटोपोल में सिलसिलेवार विस्फोट हुए। हम छह विस्फोटों के बारे में बात कर रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 में आयोजित एक जनमत संग्रह के बाद जापोरीजिया क्षेत्र रूसी संघ का एक घटक सदस्य बन गया, जिसको यूक्रेन मान्यता नहीं देता है और इस क्षेत्र पर गोलाबारी करते रहता है। आज, जापोरीजिया क्षेत्र का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रूस के नियंत्रण में है, जबकि पूर्व क्षेत्रीय केंद्र, जापोरिजिया शहर, यूक्रेनी सैनिकों के नियंत्रण में है। मार्च 2023 में, मेलिटोपोल अस्थायी रूप से क्षेत्र का प्रशासनिक केंद्र बन गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…