उप्र : मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत…
अमेठी (उप्र), 27 जून । अमेठी जिले में मंगलवार को अमेठी रेलवे स्टेशन के निकट दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की रहने वाली प्रिया (19) और जया (17) की अमेठी रेलवे स्टेशन के करीब विद्या मंदिर के पास संदिग्ध हालात में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। यह घटना कैसे हुई, बारे में तत्काल पता नहीं लग सका है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…