एमएलसी चंचल सिंह के आग्रह पर गंभीर रुप से बीमार 11 मरीजों को सीएम योगी ने दी साढ़े 17 लाख की सहायता…
ग़ाज़ीपुर, 27 जून । एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री महाराज जी ने ग़ाज़ीपुर के 11 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किये हैं। यह दूसरा मौका है कि जब मुख्यमंत्री जी ने इस महीने में 17 पीड़ित परिवारों और 11 पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी जून महीने में तीन बार वाराणसी दौरे पर आ चुके हैं, 11 जून, 17 जून और 26 जून, सभी दौरों पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल कदम से कदम मिला के चलते दिखे। ऐसा ही मौका कल का था जब मुख्यमंत्री जी पुलिस लाइन हेलिपैड पर उतरे और बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन के लिए रवाना हो गए। हेलिपैड से लेकर दर्शन पूजन तक एमएलसी सूबे के मुखिया के साथ साये की तरह दिखे,इसी बीच वार्ता हुई और प्रमुख सचिव चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर दिए,एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी पीड़ितों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। पहाड़पुर खुर्द की कृतिका कुमारी को 53125, विशम्भरपुर सानी की सविता को 200000, हुर्मुजपुर के साजन चौहान को 100000, सोनबरसा की अनन्या कुमारी को 100000, बहरियाबाद के मूलचंद को 250000, सुकुलपुरा की सुशीला को 250000,सिकंदरपुर की तबस्सुम खातून को 250000, दुल्लहपुर की आरती यादव को 75000, खजुरगाँव के योगेंद्र चौहान को 180000,सिंगेरा के सतवंत सिंह को 175000, खड़वाडीह की मंजू को 100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं।माननीय एमएलसी साहब ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…