उप्र : मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार…
मेरठ, 27 जून । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुठभेड़ सोमवार को जानी थाना क्षेत्र के धधरा गांव के पास एक जंगल में हुई।
एसएसपी के मुताबिक, पुलिस इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी, तभी जिले के बहरामपुर खास क्षेत्र से आ रही एक कार अचानक मुड़ गई और तेज रफ्तार से सतवाई की तरफ जाने लगी।
एसएसपी ने बताया कि बदमाश जब भागने की कोशिश करने करने लगे, तब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद वे उनका पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने लगे।
एसएसपी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सागर (24) और लकड़ा (25) नाम के दो बदमाश घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सागर और लकड़ा को उनके सहयोगी जमाल उर्फ अजय (22) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…