अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी…
सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया…
पिस्टल और बाइक के साथ ही कार्रबाइन भी बरामद…
कौशांबी/लखनऊ। कौशांबी में आज तड़के एसटीएफ ने एनकाउंटर में सवा लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद गुफरान को मार गिराया है। उस पर सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में हत्या, लूट और हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। कई जनपदों की पुलिस को गुफरान की तलाश थी। कौशांबी के एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के अनुसार ये मुठभेड़ आज सुबह 5 बजे मंझनपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ और एचक्यू की टीम के साथ समदा चीनी मिल के पास हुई। मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारा गया कुख्यात अपराधी गुफरान थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला था। मोहम्मद गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था जबकि जनपद सुल्तानपुर में उस पर 25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस को मारे गए बदमाश के पास से एक कार्बाइन 9 एमएम, एक पिस्तौल 32 बोर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गुफरान ने इसी साल अप्रैल के महीने में प्रतापगढ़ के ज्वैलर को गोली मारकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।
प्रतापगढ़ में डकैती के बाद आया निशाने पर…
प्रतापगढ़ में 24 अप्रैल को गुरफरान ने ज्वैलर को गोली मारकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो दुकान में टोपी लगाकर पहुंचे अपराधी की गुफरान के रूप में पहचान हुई। एडीजी प्रयागराज की ओर से इस मामले के बाद उसके खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जबकि सुल्तानपुर पुलिस की ओर से उस पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,