गरमी की कूल एक्सेसरीज हैं सन ग्लासेज…
गरमी की कूल एक्सेसरीज हैं सन ग्लासेज। कड़ी धूप से बचाव के लिए सन ग्लासेज लगाना है जरूरी, ऐसे में क्यों न चुनें ऐसे ट्रेंडी सन ग्लासेज जो बना दें आपको स्मार्ट एंड स्टाइलिश। सन ग्लासेज का फैशन कभी आउट नहीं होता। हां, इनका स्टाइल जरूर बदलता रहता है। इसलिए फैशन के अनुरूप राइट फ्रेम्स और शेड्स का चयन है जरूरी। इन दिनों स्टड्स व फ्लोरल एम्बलिशमेंट्स से सजे फ्रेम्स फैशन कांशस युवतियों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं।
इन्हें पहनने के बाद आपको अन्य किसी ज्वैलरी की जरूरत नहीं रहेगी। राउंड रेट्रो फ्रेम या क्लासिक स्क्वेयर फ्रेम भी हैं समर सीजन ट्रेंड। कैट आइ फ्रेम्स भी हैं स्टाइलिश। इन फ्रेम्स में आजकल पसंद किए जा रहे हैं ब्लू, पिंक, यलो व फ्लोरल जैसे ब्राइट कलर्स। वहीं एविएटर सन ग्लासेज तो हैं सदाबहार। क्लासिक लुक चाहिए तो चुनें व्हाइट फ्रेम वाले सन ग्लासेज। इन्हें ओल्ड फैशन कतई न मानें, क्योंकि व्हाइट फ्रेम वाले ये सन ग्लासेज करते हैं आपके लुक को अपडेट। इनके फैशन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केट हडसन से लेकर करीना तक नजर आती हैं व्हाइट फ्रेम वाले सनग्लासेज पहने यानी इस समर सीजन आपके पास हैं व्यापक विकल्प, अब आप पर क्या सूट करता है इस आधार पर चुनें अपने लिए परफेक्ट सन ग्लासेज।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…